न्यु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण किया गया

75

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत न्यु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरूवात आवासीय अभियंता केएल निनाणिया, जेईएन संजय मोयल, रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सैनी, मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष लादु सिंह भाटी, लोकराज शर्मा, राजाराम बिश्नोई, रमेश शाक्य, जितेन्द्र शाक्य, विपिन शर्मा, मनीराम पुरी, शिव कुमार शर्मा, रज्जाक बग्गा ने संयुक्त रूप से नीम का पौधा लगाकर की। आवासीय अभियंता केएल निनाणिया ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति पिछले लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से पौधारोपण कर रही है, अब इन्होने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया है, जो कि बेहद सराहनीय है। उन्होने कहा कि शहर की अन्य संस्थाओं के लिए मानव उत्थान सेवा समिति का प्रत्येक सदस्य प्रेरणास्त्रोत है, कि किस तरह प्रकृति का संरक्षण करना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।