हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जंक्शन महाराजा अग्रसैन पार्क में पौघारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूवात अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, अशोक सिंघल, सुभाष बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमरनाथ सिंगला, देवेंद्र अग्रवाल, रमेश गर्ग, विजय बंसल, अशोक ठेकेदार, सुभाष लोहेवाला, मनोज गोयल, सहित समाज के सदस्यों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूआत अतिथियों द्वारा नीम का पौधा लगाकर की गई। दोपहर 3 बजे क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर अग्रवाल समाज समिति एवं महिला विंग द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
मुख्य यजमान विधायक गणेश बंसल, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल, सेवानिवृत्त नगरपरिषद एक्सईएन सुभाष बंसल, रमन बंसल ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। विधायक गणेश राज बंसल ने समस्त उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ रही गर्मी के कारण आमजन का जीना दुर्भर हो गया है, इससे निजात का पौधारोपण ही एक मात्र मार्ग है। नगर परिषद सभापति सुमित रणवा ने कहा कि नगर परिषद द्वारा अनुदान पर ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिससे कि आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता पैदा हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता पौधारोपण है।
आज हम पौधारोपण करेंगे तो कल हम श्वास ले पाएंगे। अग्रवाल समाज समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहा कि सुंदरकांड पाठ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रभु से कामना करना थी उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जो कि क्षेत्र के लोगों के सुख मय जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। अग्रवाल समाज समिति महिला विंग अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल व समिति प्रचारमंत्री गोपाल जिंदल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, संगठन मंत्री पारस गर्ग , उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, उप सचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल डिम्पल, विधि मंत्री अरुण अग्रवाल, रमन गर्ग, प्रवीण गोयल, महिला विंग अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सचिव मोनिका जिंदल, सहसचिव मनीषा सिंगला, संगठन मंत्री वनिता सिंगला, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेखा बंसल, रिनु बंसल, संरक्षण मंडल से एडवोकेट मंजुला अग्रवाल, दर्शना अग्रवाल, मीना बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।