कल्याण भूमि में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया

0
117
हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत गुरुसर के चक 9 एसएसडब्ल्यू की कल्याण भूमि में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरुआत सरपंच रामेश्वर लाल कडेला, वार्ड पंच राम कुमार गोदारा, मांगीलाल गोदारा, राजपाल वर्मा ,सुरेंद्र कासानिया, नरेश कुमार ,चंद्रभान, कपिल सिवर, राजेंद्र पूनिया, दाताराम स्वामी, सतपाल सिंह, रमेश शाक्य सहित समस्त ग्रामीणों ने जामुन का पौधा लगाकर पौधरोपण की शुरुवात की। मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादू सिंह भाटी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से रविवार को ग्राम पंचायत गुरुसर के चक 9 एसएसडब्ल्यू में 30 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि उनकी सार संभाल कर उन्हें वट वृक्ष का रूप देना है। सरपंच रामेश्वर लाल कडेला ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हनुमानगढ़ जिले में पिछले अनेकों वर्षों में लाखों पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष का रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसके लिए पूरा हनुमानगढ़ जिला इनका ऋणी है। ग्रामीणों ने मानव उत्थान सेवा समिति के पौधारोपण के प्रति निस्वार्थ भाव को देखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सार संभाल करने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।