संत निर्मल राम महाराज ने बनेड़ा पूर्व सांसद स्व. हेमेंद्र सिंह के परिजनों को दी सांत्वना

0
193

संवाददाता भीलवाड़ा। रामस्नेही सम्प्रदाय(लुलास रामद्वारा) के संत निर्मल राम महाराज , संत रामविश्वास महाराज ने सोमवार सायं अक्षय भवन पहुच कर के पुर्व सांसद स्व हेमेंद्र सिंह के निधन पर संवेदना जताई तथा पुत्र गोपाल चरण सिसोदिया को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व सिंह ने सबसे कम उम्र में सांसद का जीत कर के पुरे भारत में भीलवाड़ा की पहचान बनाई साथ ही उनके सादगीपूर्ण व्यवहार के लिए क्षैत्र की जनता उन्हें सदा याद करेगी। इस दौरान समाज सेवी महावीर पारीक अरनियारासा व अन्य जने उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।