संस्कृत भारती कार्यकर्त्री ने किया विद्यालय टाॅप

300

शाहपुरा-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कला वर्ग परीक्षा परिणाम में संस्कृत भारती कार्यकर्त्री प्रियंका गुर्जर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल को 82.6 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप किया । प्रियंका गुर्जर रूपपुरा निवासी सुखदेव गुर्जर की बेटी है । पिता एक गरीब किसान है । खेती से जीवनयापन करते है । बेटी को पढ़ा लिखाकर आरएएस बनाना चाहते हैं । माँ भी खेती का काम करती है । प्रियंका गुर्जर ने अपनी सफलता का श्रेय संस्कृत भारती संगठन, माता – पिता, बड़ी बहन पूजा गुर्जर व विद्यालय परिवार को दिया । विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि बहन प्रियंका एक होनहार लड़की है । सामान्य परिवार से होते हुये भी अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया । प्रियंका संस्कृत भारती की सक्रिय कार्यकर्त्री है । संगठन में ग्राम प्रमुख के दायित्व का निर्वाह करते हुए विद्यालय टाॅप किया । यह संगठन और गांव के लिए प्रसन्नता का विषय है । जिला संयोजक भगवान लाल गोस्वामी ने बताया की प्रियंका के बड़े पिता गोपाल गुर्जर की बेटी बबलू गुर्जर ने भी 74 प्रतिशत अंक बनाये । विद्यालय में टाॅप 4 विद्यार्थियों में से 3 संस्कृत भारती की कार्यकर्त्री है । तृतीय स्थान पर अनिता रेगर 76.2 प्रतिशत व चतुर्थ स्थान पर पूजा रेगर 75.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में अग्रणी रही है । ये सभी संस्कृत भारती की दायित्ववान कार्यकर्ता है । संस्कृत भारती कार्यकर्ता देवराज जांगीड़ ने भी 79.2 प्रतिशत अंकों के साथ अरनिया घोड़ा विद्यालय में अपना स्थान बनाया । इस अवसर पर संस्कृत भारती कार्यकर्ता अंजू जांगीड़, पूजा गुर्जर, रामकन्या प्रजापति, सांवर लाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।