सांसी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, सैकड़ों प्रतिभाएं सम्मानित

0
166
हनुमानगढ़। गरीब रामधारी सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जंक्शन डेरा अमर स्थान धाम नई खुंजा के प्रागंण में सांसी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य घुमंतू कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु, नोखा बीकानेर से भंते नागवंश,  नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, पार्षद संजय सांसी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा प्रेमदास रामधारी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम के तहत समाज की कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंत प्रापत करने वाली प्रतिभाएं, राजकीय सेवाओं में चयनित, चिकित्सक, शिक्षक व अन्य प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा बाबा साहब ने हमें जो संविधान दिया है, उस पर चलकर आज हम सभी मिलकर एकता और समरसता के साथ राष्ट्र के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार बाबा साहब की ही देन है, बाबा साहब की यही सोच थी कि सभी में समरसता का भाव जगे और सब मिलजुल कर रहें। आज हमें उनके सपने को साकार करने का संकल्प लेना है।
उन्होने कहा, डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षित, संगठित और संघर्ष करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने हमें मेहनत करके आगे बढ़ने की शिक्षा दी। उन्होंने उपस्थित बच्चों से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। आज लोकतंत्र की बुनियाद भारत के संविधान से है, जिसके निर्माता बाबा साहब थे। उस इतिहास पुरुष को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने में संविधान की स्थापना की। देश आज उनको याद करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। कार्यक्रम के अंत मे आयोजन समिति के सदस्य मनफूल, सूंदर मास्टर, रतिराम, डॉ रामेश्वर, जिलाध्यक्ष संजय सांसी, रामस्वरूप भाटी, पूर्व सरपंच खुशीराम, मंगतराम, रामदत्ता ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगानगर से एक प्रयास नई शुरुआत टीम का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।