IPL में मिली हार के बाद, LSG के मालिक सरेआम केएल राहुल पर भड़के, देखें VIDEO

केएल राहुल शांति से उन्हें सुन रहे थे। इतना ही नहीं पीछे कमेंट्री की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें भी इस दृश्य का जिक्र किया जा रहा है।

0
437

आईपीएल में 8 मई को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10 विकेट से हराया। हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कैप्टन केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल है।

इस बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोयनका केएल राहुल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स और क्रिकेट फैंस गोयनका पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि केएल राहुल जैसे प्लेयर के साथ इस तरह की बातचीत गलत है। एक यूजर बोला कि ये बातचीत मैदान की बजाय टीम मीटिंग में की जा सकती थी।

क्या है वीडियो में
मैच ख़त्म होने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफ़ी देर तक टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान संजीव गोयनका काफ़ी गुस्से में दिखाई दे रहे थे और वे लगातार केएल राहुल को कुछ समझा रहे थे। वहीं केएल राहुल शांति से उन्हें सुन रहे थे। इतना ही नहीं पीछे कमेंट्री की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें भी इस दृश्य का जिक्र किया जा रहा है। कमेंटेटर का कहना था कि इस तरह की बातचीत इतने सारे कैमरों के सामने न होकर बंद कमरों में होनी चाहिए।

राहुल ने क्या कहा मीडिया में
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई? यह तो सुनाई नहीं दिया लेकिन संजीव गोयनका का जो हाव-भाव था, उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी कुछ लिख रहे हैं। अब ये वीडियो काफी आलोचक झेल रहा है। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि जब आप एक बार हारने लगते हैं तो आपके लिए गए फैसलों पर सवाल खड़ा किया जाने लगता है। हमने 40-50 रन कम बनाए। पावर प्ले में विकेट भी गंवाए। आयुष और निकोलस ने अच्छी बैटिंग कर हमें 166 रन तक पहुंचाया।

देखें वीडियो और हमारे इंस्ट्राग्राम पर पेज फॉलो करें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।