संजय चोटिया ने कांस्य पदक जीतकर कर किया जिले का नाम रोशन

0
391

हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर के मार्शल आर्ट टेम्पल में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान राज्य पांचवी मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 2021 में चैलेंजर्स ताईकवोंदो अकैडमी के खिलाडी कार्तिक शर्मा पुत्र संजय चोटिया ने कांस्य पदक जीतकर कर अपने  जिले का नाम रोशन किया l शुक्रवार को हनुमानगढ़ आने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। अकैडमी डारेक्टर  मंजू बेनीवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभित्र जिलो में से 262 खिलाडियों ने भाग लिया इस मोके पर कार्तिक शर्मा को हनुमानगढ़ पहुचने पर चैलेंजर्स ताईकवोंदो अकैडमी के कोच मनप्रीत सिंह सीनियर नेशनल खिलाडी सर्वेश भरद्वाज ,सौरभ मित्तल , अतुलित मोहता , तन्म बेनीवाल  जैन प्लाजा के डारेक्टर मनीष जैन  और कार्तिक शर्मा के परिजन आदि ने स्वागत किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।