संघर्ष सेवा समिति पुर ने किया प्रस्तावित आगामी धरने को लेकर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन शुरू

0
215

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगरपुर संघर्ष सेवा समिति ने ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी जिंदल से आई दरारों सेआए नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार की ओर से मुआवजे में दिए जाने वाले भूखंडों से स्टे नहीं हटाने पर प्रशासन के खिलाफ 15 जनवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरने के लिए नुक्कड़ सभा आयोजन की शुरुआत समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया सचिव महावीर व्यास के सानिध्य में की जिसमें पुर के लोगों को आगामी अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी को लेकर जागरूक किया गया उक्त नुक्कड़ सभाओं के आयोजन की जिम्मेदारी समिति अध्यक्ष ने समिति के संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य मीडिया प्रभारी नंद दास वैष्णव को सौंपते हुए निर्देश दिया कि आगामी 15 जनवरी से पहले पुर के अलग-अलग चौराहों वह बाजार में कम से कम सो नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।