संदीप कुमार चालिया ने एलआईसी में रचानया कीर्तिमान

0
323

हनुमानगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय हनुमानगढ़ के अभिकर्ता संदीप कुमार द्वारा जीवन बीमा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। रविवार को संदीप कुमार का शाखा प्रबंधक रामेश्वर लाल कुमावत, सहायक शाखा प्रबंधक पवन कुमार छाबड़ा,  विकास अधिकारी संजय कुमार जांगिड़, विनोद कुमार व तमाम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सम्मान किया गया। शाखा प्रबंधक रामेश्वर लाल कुमावत ने बताया कि वर्ष 2020 में युएसए की प्रतिष्ठित मिलिगन डाॅलर टेबल (एमडीआरटी) बीमा क्षेत्र की अन्र्तराष्ट्रीय संगठन एमडीआरटी की सदस्यता प्राप्त की है। गतवित्तीय वर्ष 2019-20 में भी शाखा हनुमानगढ़ में सर्वाधिक नई पाॅलिसी कर के प्रथम स्थान पर रहे है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी संदीप कुमार पाॅलिसियों का विक्रय कर शाखा में प्रथम स्थान पर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।