जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक में संदीप धारीवाल बने जिला सचिव

0
40

हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक का आयोजन 6 दिसंबर को हाउसिंग बोर्ड हनुमानगढ़ जंक्शन में किया गया। बैठक में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था। बैठक में ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव के निर्देशानुसार और प्रदेश कॉर्डिनेटर गुरदीप चहल की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने संदीप धारीवाल को जिला सचिव के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। यह नियुक्ति संदीप धारीवाल के पार्टी के प्रति लंबे समय से किए गए समर्पण और सेवा को मान्यता देते हुए की गई। संदीप धारीवाल की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। आम कार्यकर्ता को जिला सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।

इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कदम पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को और मजबूत करेगा। नवनियुक्त जिला सचिव संदीप धारीवाल ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को विजयी बनाने के लिए वह पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी के विकास और संगठन को मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश कॉर्डिनेटर गुरदीप चहल और जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आमजन और कार्यकर्ताओं की पार्टी रही है। यहां मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले हर व्यक्ति को सम्मान और महत्वपूर्ण पद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है।
बैठक में पार्टी के आगामी निकाय चुनावों की रणनीति और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की यह बैठक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने में सफल रही। इस मौके पर प्रदेश कॉर्डिनेटर ओबीसी विभाग गुरदीप सिंह चहल, जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी, जयराम ढुकिया, हेम सिंह, शिवदीप सिंह, जिला महामंत्री संदीप सैनी बलॉक अध्यक्ष अनंतराम, जिला उपाध्यक्ष रवि दादरवाल, जिला महामंत्री जरनैल सिंह खींची, जिला सचिव ललित सोनी, जिला महामंत्री आमिर खान, जिला महामंत्री शाहरुख खान, मनोज चंदोलिया, हरमेल मशाल, राजाराम, कृष्ण जैलिया, सुखदीप सिंह, शंकर लाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।