अणुव्रत चिंतन शिविर में संचिना की शार्ट फिल्म का किया प्रदर्शन, बताया प्रेरणा का स्त्रोत

0
169

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के संचिना कला संस्थान की ओर से कोरोना वेक्सीन व मास्क के प्रति जागरूकता के लिए तैयार की गई शार्ट फिल्म जिन्दगी का प्रदर्शन अणुव्रत विश्व भारती के पावन प्रांगण में अणुव्रत कार्यकर्ता चिंतन शिविर में किया गया। इस मौके पर मोजुद मुनियों व अणुव्रत के पदाधिकारियों ने इसके पोस्टर का लोकार्पण किया तथा इस शार्ट फिल्म को अणुव्रत आंदोलन के लिए उपयोगी बताते हुए चिंतन शिविर में ही प्रदर्शन कर इसमें कलाकार की भूमिका निभाने वाले संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक का बहुमान किया गया। इस चिंतन शिविर में शाहपुरा अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, संयोजक गोपाल पंचोली व सदस्य तथा सहयोगी संस्था संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व सुपरस्टार बाल कलाकार दीपांश द्वारा बनाई गई टेली फ़िल्म का लोकर्पण किया गया।
अणुव्रत विश्व भारती के प्रांगण में अणुव्रत कार्यकर्ता चिंतन शिविर महाव्रत धारी मुनिश्री संजय कुमार स्वामी, मुनिश्री प्रसन्न कुमार स्वामी के सानिध्य में अणुव्रत गीत के मंगलाचरण से पदमचंद पटवारी, न्यायविद बसन्ती लाल बाबेल, संचय जैन की गौरवमयी उपस्थिती में आयोजित किया गया। मंच संचालन मर्यादा कोठारी ने किया।
न्यायविद बाबेल ने अणुव्रत के अपने अनुभवों से महसूस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दुर्दांत अपराधी का भी अनुकम्पा से हृदय परिवर्तन होता है ।,व्यक्ति का स्वभाव है कि वह दबाने से उग्र होता है जबकि उदार भाव से वह समर्पण कर देता है। अणुव्रत जीवन शैली जीवन को निष्कंटक व समाज को स्वस्थ बनाने की अनुपम भेंट है। सुख शांति समृद्धि का राजमार्ग है।बस जरूरत है अणुव्रतों को अपनाकर इस पथ का पथिक बन अविरल चलते रहने की।
पदम् चंद ( सदस्य विकास परिषद) ने अणुव्रत आंदोलन को गतिशील बनाये रखने के लिए बताया कि प्रत्येक अणुव्रती अणुव्रत के इतिहास को जाने और आगे बढ़ने के लिए किसी उच्च आदर्श वाले व्यक्ति को अपना रोल मॉडल बनाकर जीएं। अणुव्रत ऐसा रंग है जो भीतर उतरने पर बाहर को सुनहरा बना देता है। यह आचरण प्रधान धर्म है कहने भर का धर्म नहीं। यही अणुव्रत का मर्म है जिसे हमें जीना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।