दिल्ली से आए नोहर के 11 लोगों के ऐहतियात के तौर पर बीकानेर भेजे सैंपल

0
426

हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले से शुक्रवार को कुल 11 सैंपल बीकानेर भेजे गए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि नोहर से आए 11 लोगों के सैंपल बीकानेर भेजे जा रहे हैं। ये सभी लोग दिल्ली निजामुद्दीन से 20 मार्च को नोहर आए थे। हालांकि इनमें कोरोना लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं लेकिन जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी का एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। पीएमओ ने बताया कि इससे पहले जिले से अब तक कुल 59  सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 29 के रिजल्ट नेगेटिव आ चुके हैं। 19 लोगों के सैंपल रिजल्ट शुक्रवार देर रात्रि को आना संभावित है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 30 लोग भर्ती है जिनमें से 29 लोगों को हतियात के तौर पर और एक व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध मानते हुए भर्ती किया गया है। शुक्रवार शाम तक जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना पोजिटिव नहीं पाया गया है।
सीएमएचओ डॉ अरूण चम़डि़या ने बताया कि जिले में गुरूवार की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आशा और एएनएम की कुल 630 टीम ने सर्वे किया।अब तक 3,82,038 घरों में रह रहे 18 लाख 49 हजार 963 लोगों का सर्वे कर लिया गया है। जिनमें से 38 हजार 470 सामान्य खांसी जुकाम के रोगी पाए गए हैं । जिनका उपचार कर दिया गया है। इसके अलावा जिले में कुल 3271 होम आइसोलेशन, 61  व्यक्तियों को जिले के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।