चौकाने वाली है समाजवादी पार्टी की घोषित उम्मीदवारों की ये लिस्ट !

0
384

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों में हुए समाजवादी पार्टी के घमासान के बाद सबकी नज़र पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर होनी ही थी, आज जारी हुई सूचि को देखकर लगता हैं की कुछ हुआ ही नहीं हैं. आज पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में 191 उम्मीदवारों के नाम हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि लिस्ट में अखिलेश के चाचा, शिवपाल यादव का भी नाम शामिल है. शिवपाल को टिकट मिलना इसलिए भी खास है क्योंकि अखिलेश और उनके पिता, पूर्व सपा अध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव के बीच कलह के लिए शिवपाल को जिम्मेदार माना जाता है. यूपी विधानसभा चुनाव नज़दीक आने पर जैसे ही पार्टी में टिकट बंटवारे की कवायद शुरू हुई थी, वैसे ही शिवपाल ने अखिलेश को पार्टी से दरकिनार करने की पूरी कोशिश की थी. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना इस ओर इशारा करता है कि कहीं समाजवादी पार्टी का ये मैच फिक्स तो नहीं था.

इस बीच कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनको पहले टिकट मिला था और अब वो नाम गायब हो गए हैं

इनका कटा टिकट…
#अतीक अहमद का टिकट कटा – इससे पहले शिवपाल की लिस्‍ट में कानपुर कैंट से अतीक को टिकट दिया गया था.

#राकेश वर्मा का टिकट कटा – मुलायम के पुराने साथी बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का टिकट भी कट गया है.
दरअसल, शिवपाल ने बाराबंकी के रामनगर से अखिलेश के करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट काटकर बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट दिया था. ऐसे में अब राकेश वर्मा का टिकट काट दिया गया है.

#मैनपाल सिंह का टिकट कटा – शिवपाल यादव ने मेरठ की सरधना सीट से मैनपाल सिंह उर्फ पिंटू राणा को टिकट दिया था. इसी सीट से अखिलेश ने अपनी पहली लिस्‍ट में अपने करीबी अतुल प्रधान को टिकट दिया था।

#रामपाल यादव का टिकट कटा – अवैध निर्माण कराने के लिए अखिलेश ने इन्हें सपा से बाहर कर दिया था. लेकिन, शिवपाल ने 11 महीने बाद इनकी वापसी कराते हुए सीतापुर की बिसवां सीट से टिकट दे दिया. अब लिस्‍ट में इनका नाम काट दिया गया है। इस सीट से अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है।

403 विधानसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में टिकट बंटवारे पर सबकी नज़र है. देखने वाली बात होगी कि साफ छवि के माने जाने वाले अखिलेश बाकी की सीटों पर दागियों को टिकट देने से खुद बचा पाते हैं या नहीं और आगे आने वाली लिस्ट में पता नहीं क्या – क्या चौकाने वाले नाम होंगे. इस लिस्ट में चुनाव के पहले,दुसरे और तीसरे फेज को कवर किया गया हैं और लगता हैं कि कांग्रेस से गठबंधन का भी रास्ता साफ़ कर दिया हैं..

यहाँ देखिये पूरी लिस्ट – आप भी चौक जायेंगे

1

2

3

4

5

6

7

8

9