सामाजिक समरस्ता न्याय ने मंच की बैठक का आयोजन

0
115
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित कुम्हार धर्मशाला में सामाजिक समरस्ता न्याय ने मंच की बैठक का आयोजन मंच के जिला अध्यक्ष  रामप्रताप उर्फ प्रकाश नाथ भाट के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष हरमीत सिंह बलजोत की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मंच के आगामी कार्यक्रमों एवं रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। आज की बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि सामाजिक समरसता न्याय मंच द्वारा रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के संबंध में 5 मार्च को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा , 6 मार्च को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा और  11 मार्च को हनुमानगढ़ टाउन से कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली का आयोजन करके अपनी मांगों के तरफ ध्यान आकर्षित करवाया जाएगा।आज की बैठक आरक्षण एवम आरक्षण वर्गीकरण आदि  के मुद्दे पर प्रभावी पैरवी करने, संगठन का विस्तार करने एवं सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। मंच के युवा चिंतक राजेन्द्र कुमार निमीवाल ने मंच की गतिविधियों, आगामी रणनीति और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया।
केंद्र सरकार द्वारा 2017 में गठित रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पिछले लगभग 1 वर्ष से केंद्र सरकार दबा कर बैठी है और साधन संपन्न दबंग जातियों के प्रभाव के कारण उसकी सार्वजनिक करके लागू नहीं कर रही है जिससे अति पिछड़ा वर्ग में रोष व्याप्त है इसलिए मंच केंद्र सरकार से मांग करता है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए लागू किया जाए यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो मंच आने वाले समय में लोकसभा चुनाव के दौरान केन्द्र सरकार की अति पिछड़ा वर्ग के प्रति भेदभावपूर्ण नीति और कार्यों का कार्यों को जन जन तक पहुंच कर लोगों को अपने साथ हो रहे अन्याय से अवगत करवाने हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मंच के संयोजक मनीराम कारगवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण गहलोत, सचिव दुर्गा दत्त सैनी, संगरिया तहसील अध्यक्ष कैलाश छींपा, पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष हरबंश सिंह औलख, अंतराम कुचेरिया, गणेशाराम दादरवाल, रामदयाल लिंबा,कृष्ण छींपा,श्यामलाल छींपा, कालूराम निरानियां, हजारीराम मारवाल, हुकुमा घोड़ेला, विशंबर कुमार प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।