सलमान खान से नाराज वाल्मीकि समाज, जयपुर-कोटा के सिनेमाघरों में तोड़फोड़

605

जयपुर: एकबार फिर प्रदेश की शांतिभंग हो गई। पद्मावती फिल्म पर विवाद के बाद अब सलमान खान के एक इंटरव्यू पर बवाल मचा है और इसका सीधा असर सिनेमाघरों पर पड़ा है। इस बार वाल्मीकि समाज ने सलमान खान द्वारा समाज के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजमंदिर सहित तीन सिनेमाघरों पर फिल्म टाइगर जिंदा है की रिलीज पर प्रदर्शन किया। पोस्टर-बैनर फाड़े, तोड़फोड़ की। प्रदर्शन सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं रहा। जोधपुर, कोटा, बीकानेर और नागौर सहित प्रदेश के कई शहरों सिनेमाघरों के बाहर होर्डिंग जलाए गए। इस बीच, फिल्म देखने पहुंचे लोगों में घबराहट रही। सभी जगहों पर सिनेमाघरों के बाहर पुलिस तैनात की गई है।

जयपुर में राजमंदिर सिनेमाघर में तोड़फोड़ के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा और तोड़फोड़ करने वाले 50 से ज्यादा लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। एक दर्जन से ज्यादा वाहन जब्त किए। शहर के सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बिठाई है। घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा में हुई तोड़फोड़ के संबंध में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आर्दश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली और सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्डिंग के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। प्रदर्शनकारियों ने सलमान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सार्वजनिक रूप माफी मांगने की मांग की। कोटा एरोड्रम सर्किल स्थित आकाश मॉल के गोल्ड सिनेमा में तोड़फोड़ कर दी
salman-khan-twitter_650x400_71508915502

खुलते ही गोल्ड में फिर तोड़फोड़ 
कोटा के एरोड्रम सर्किल स्थित आकाश मॉल के गोल्ड सिनेमा में शुक्रवार को एक बार फिर तोड़फोड़ हो गई। इसी सिनेमा हॉल में पिछले माह 14 नवंबर को फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाने के बाद तोड़फोड़ हुई थी। तब से रिपेयरिंग मेंटीनेंस के चलते सिनेमा हॉल बंद था। टाइगर जिंदा है..’ रिलीज होते ही फिर तोड़फोड़ हो गई। जोधपुर में वाल्मीकि समाज के लेागों ने विरोध-प्रदर्शन कर सिनेमाघरों में लगे सलमान खान की फिल्म के पोस्टर होर्डिंग फाड़ डाले। सलमान शिल्पा के पुतले जलाए गए।
rajmandir

रिलीज के साथ हर शो के दौरान हंगामा 
विरोधकरने वाले सुबह घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के बाहर पहुंचे। जहां पर पोस्टर फाड़ दिए और पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए। इसके बाद वहां रखा सामान फेंक दिया। कुछ अन्य लोग राजमंदिर सिनेमा के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। कुछ लोग राजमंदिर के मुख्य गेट पर लगे होर्डिंग को उतार कर जला दिया। कुछ देर के लिए सिनेमाघर के गेट बंद कर दिए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि जिन लोगों ने नारेबाजी की उनमें राजमंदिर में सफाई करने वाले कर्मचारी शामिल थे। भट्टाबस्ती शास्त्रीनगर के वाल्मीकि जनों ने विद्याधर नगर के सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया, 23 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

jpr4528344226793143-small

क्या था मामला-
एक टीवी शो में सलमान खान ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर लोगों की भावनाएं आहत की हैं। इससे पहले 22 दिसंबर को सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया और कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई। इस विवाद में केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी भी फंसी है। खबर है दोनों के खिलाफ FIR में दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें:
   –जब विराट को छोड़, अनुष्का ने लगाए शिखर धवन संग ठुमके, यहां देखें रिसेप्शन की वीडियो
 यूथ को भारी-भारी डिग्रियों से बेहतर लग रही है फेलोशिप, जानिए कैसे बनाएं इसमें करियर…
– 1 लाख रुपये तक सस्ती कार खरीदने का है मौका, ऑफर केवल 9 दिनों के लिए
 न्यूईयर धमाका: 30 दिसंबर तक मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स सस्ते, जल्दी कीजिए
 जब विराट को साइड कर सास-ससुर के आगे मुंह में नोट दबाकर नाची अनुष्का शर्मा, देखिए Video
–  प्रेम प्रसंग में लड़की को बीच बाजार में तेल डालकर जलाया, देखें तस्वीर
   – जब संसद में बोलने नहीं दिया सचिन को तो फेसबुक पर कही मन की बात, देखिए ये शानदार Video

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)