‘टाइगर 3’ के दीवाली पर रिलीज होने से फैंस हुए खफा..जानिए क्या है रिलीज की वजह

फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर को मात्र एक घंटे में ही 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

0
271

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर को मात्र एक घंटे में ही 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। मगर जनता इस बात से खफा है, कि फिल्म को दिवाली वाले दिन ही क्यों रिलीज़ किया जा रहा है, और उस दिन रविवार भी है। शुकुरवार छोड़कर मेकर्स ने दिवाली का दिन ही क्यों चुना?,  इस पर अब यशराज फिल्म्स ने खुद जवाब दिया है।

ये भी पढ़े : Bigg boss 17 highlights : बिग बॉस ने ऐश्वर्या-नील को भेजा डेट पर, ईशा के लिए रोए अभिषेक…जानिए शो जुड़े नए अपडेट्स

यशराज फिल्म्स की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया कि, ”यशराज की तरफ से इस दिवाली ‘टाइगर 3’ को रिलीज़ करने का एक यूनिक प्लान तैयार किया गया है। 2023 में इस साल अधिक मास लगा था। जिसके चलते सभी त्योहारों के डेट्स ऊपर-नीचे हो गए हैं। इस साल 13 नवंबर यानी सोमवार को अमावस्या है और 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा यानी गुजराती न्यू ईयर। 15 नवंबर को भाई दूज है। इसी वजह से फिल्म को 12 नवंबर को ही रिलीज़ की जा रहा है,  ताकि इसे तीन से चार छुट्टियों वाले दिन मिल सकें” वैसे किसी भी फिल्म के पहले तीन दिनों के कलेक्शन से आंकड़े साफ हो जाते हैं, कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर पाएगी या नहीं। मगर ‘टाइगर 3’ के केस में पेंच ये फंस रहा है कि दिवाली वाले दिन लोग पूजा में व्यस्त होंगे। ऐसे में फिल्म की कमाई पर बहुत भारी असर पड़ेगा। बाकी देखना होगा मेकर्स का ये प्लान कितना कामयाब होता है।

ये भी पढ़े : टाइगर 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज, सलमान-कैटरीना से ज्यादा चर्चा में है हाशमी, देखें VIDEO

वैसे फिल्म के एक सीन में शाहरुख के कैमियो का जिक्र किया जा रहा है। फिल्म के एक सीन में सलमान फोन करके किसी से मदद मांगते हैं और कहते हैं कि मुझे एक मिशन के लिए आपकी जरूरत है, रॉ के लिए नहीं.. पर्सनल है..।’ फैंस का अनुमान है कि टाइगर इस सीन में पठान से मदद मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर देखने के बाद इमरान हाशमी की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी, शाहरुख खान, कुमुद मिश्रा और रेवती जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं।

ये भी पढ़े : मेंगलुरु में कार चालक ने फुटपाथ पर जा रहीं महिलाओं को कुचला, 1 की मौत, 4 घायल…देखें video

ये भी पढ़े : ‘एक कुत्ते’ को लेकर ‘महुआ मोइत्रा’ के जीवन में आया राजनीतिक भूकंप, पढ़ें इस केस के बारें सबकुछ

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।