काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मिली जमानत, कैदी फैंस में छाई उदासी

0
528

राजस्थान: जोधपुर सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है। जज जोशी ने फैसला सुनाने में जल्दबाजी न करते हुए केस का अध्ययन करने में एक घंटे का अतिरिक्त समय लिया। पहले ये फैसला 2 बजे आना था जिसके बाद ये फैसला 3 बजे आया। फैसला आने के बाद से जोधपुर जेल में उदासी सी छा गई है।

सूत्रों के अनुसार, जहां जेल के बाहर सलमान के प्रशंसक उनकी जमानत का इंतजार कर रहे हैं वहीं जेल के अंदर बंद कैदी उनके जानें से दुखी है। बताया जा रहा है, कि सलमान ने यहां दो रातों से सिर्फ एक गिलास दूध और ब्रेड खाई है। इसके आलावा उन्होंने गुरूवार रात से खाना नहीं खाया है।

अधिकारियों का कहना है कि, सलमान काफी शांत रहे, इस दौरान उन्होंने कई कैदियों के परिवारों बात की ओटाग्राफ दिए लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी ये रही कि बिना खाए-पीए सलमान अपना वर्कआउट करना नहीं भूले। वह जेल के अंदर लगभग 3-4 घंटे वर्कआउट करते हैं।

जेल के बाहर भीड़-
सलमान की रिहाई की खबर सुनकर करोड़ों फैस के चेहरे खिल उठे हैं, इसी बीच खबर है कि  सलमान के लिए तो एक शख्स ने अपनी कलाई खुरचकर सलमान के लिए ‘आई लव सलमान’ लिख दिया। कई फैंस के हाथों में सलमान की फिल्म के पोस्टर हैं. ऑटो वालों ने अपनी गाड़ी में आगे सलमान के पोस्टर लगाकर जमानत की मांग कर रहे हैं। बॉलीवुड टाइगर के लिए फैंस की दीवानगी अक्सर उनकी फिल्म रिलीज के मौकों पर देखने को मिलती है। कई बार रिलीज के मौके पर सलमान के पोस्टर को दूध से नहलाया जाता है। ऐसा ज्यादातर साउथ फिल्मों के अभिनेताओं के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें