सालासर पैदल यात्रियों के लिए विशाल भंडारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना

0
148

हनुमानगढ़। रामदेव सेवा संघ हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के लिए विशाल भंडारा शनिवार को जंक्शन गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना हुआ। भंडारे को पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ पप्पी पार्षद नगीना बाई सहित समस्त समिति के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ बाबा के जयकारों के घोष से रवाना किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के लिए छाछ, लस्सी, जलजीरा, मिल्क शेक, मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर परमेंद्र, नरेश कुमार, दिव्यांशु, सतीश, देवेंद्र सिंह ,प्रवीण, अजय बेदी ,अमित सिंह, हरदीप सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।