हनुमानगढ़। 19 अक्टूबर को परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्रीदत्तशरणानन्दजी महाराज के पावन सान्निध्य में हनुमानगढ़ पहुचने वाली वेदलक्षणा गोसन्देश यात्रा की पूर्व तैयारियों के लिये जिला गौशाला समिति के सदस्यों की बैठक जंक्शन में आयोजित की गई। बैठक में हनुमानगढ़ पहुचने वाले संतों के लिये की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं, प्रचार प्रसार संबंधी सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई। गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संत दत्त शरणानंद जी महाराज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को सांय 5 बजे जिले में प्रवेश कर जाएंगे दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को प्रातः से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। उन्होने बताया कि पथमेड़ा महाराज श्री का जीवन गौ सेवा को समर्पित है ऐसे संत का हनुमानगढ़ आगमन यहां के गो भक्तों के लिए गौरव का विषय है ऐसे संतो के दर्शन दुर्लभ है जो 19 अक्टूबर को आपको करने के लिए मिलेंगे दत्त शरणानंद जी महाराज के साथ अन्य संत महापुरुष भी पधारेंगे। इन्द्र हिसारिया ने बताया संतों के सानिध्य में श्रीगौशाला सेवा समिति में नंदीशाला का भी शुभारम्भ किया जायेगा। उक्त आयोजन के लिये सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभयपाल ऐचरा, जिला उपाध्यक्ष अजय गर्ग, टिब्बी तहसील अध्यक्ष रविन्द्र रणवां, हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष मनोहरलाल बंसल, विजय रौंता, विजय गोयल, महेश शर्मा, रामस्वरूप झोरड़, रामकुमार गोदारा, दयाराम डोटासरा सहित अन्य गौसेवक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।