श्री झूलेलाल मंदिर में संत टेऊं राम का सत्संग का आयोजन

0
133

हनुमानगढ़। श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधी मोहल्ला में श्री प्रेम प्रकाश मंडल जयपुर दरबार के साईं सीकर से पधारे हुए श्री महेश लाल जी का पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी एवं श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सीकर से पधारे हुए संत महेश लाल जी के सानिध्य में सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में सिन्धी समाज के अत्यधिक संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। संत श्री महेश लाल जी ने बताया कि ईश्वर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों में विराजमान रहते हैं उन्होंने संत टेऊंराम की महिमा बताते हुए कहा कि वे भी अपने भक्तों में  प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साथ रहते थे केवल आवश्यकता है महसूस करने की और समझने की। इस सत्संग के कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी के अध्यक्ष खजान चन्द शिव, उपाध्यक्ष मनोहर लाल बाबानी सचिव घनश्यामदास मेघवानी सह सचिव मुरलीधर सखीजा, कोषाध्यक्ष पवन टेकवानी सहित अखिल भारतीय सिंधी समाज के संरक्षक खेमचन्द तेजवानी कार्यकारिणी सदस्य बालकिशन करमचंदानी, गोविंद राम टेकवानी, मुरलीधर हरवानी, लक्ष्मण दास हरवानी, प्रेम भावनानी गेही मल, सोनी ज्ञानानी, श्री झूलेलाल सेवा समिति के सदस्य गिरधारी लाल ककुवानी, राजकुमार नानकानी, लाल चन्द चंदानी, अशोक भागनानी, सोहनलाल खेमनानी सहित महिला मित्र मंडल के सदस्य अनीता तेजवानी, वर्षा करमचंदानी, राधा टेकवानी मोनिका बाबानी, रिया मेघवानी सहित अधिक संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।