साईं टेऊं राम चालीहा धूमधाम से संपन्न

0
63

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत एवं प्रेम प्रकाश महिला मंडल के तत्वाधान में साईं टेऊं महाराज जी के जन्म दिवस के अवसर पर भजन संध्या शहनाई वादन के साथ सिंधी लोक नृत्य एवं केक काटकर गुरु महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया गया तत्पश्चात आम भंडारा हाथ प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। समापन कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चन्द शिववानी, सचिव घनश्याम दास, प्रेम प्रकाश मंडल महिला मंडल के प्रभारी अनीता तेजवानी व वर्षा करमचंदानी ने साईं टेऊं राम की प्रतिमा के समक्ष आरती व भजन से शुभारंभ किया। टेऊं राम चालीहा के प्रभारी अनीता तेजवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम आज संत टेऊं राम जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है जो की 40 दिन तक प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ प्रतिदिन प्रसाद वितरण, भजन, कीर्तन,आरती आदि का आयोजन किया गया।

सिंधी समाज की समस्त महिलाएं एवं पुरुष इस कार्यक्रम में प्रतिदिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने संत टेऊं राम के गुणगान करते हैं यह कार्यक्रम केवल हमारे हनुमानगढ़ टाउन में नहीं पूरे देश भर में एक साथ प्रारंभ किया जाता है जो की 40 दिन तक निरंतर चलता रहता है। कार्यक्रम में सिंधी समाज के गणमान्य नागरिकप्रदीप ज्ञानानी, चंद्र प्रकाश ज्ञानानी, दीपक करमचंदानी, शोभ राज के साथ-साथ प्रेम प्रकाश मंडल की सद्स्य वर्षा करमचंदानी, प्रिया टेकवानी, हीरा ज्ञानानी,गीता टेकवानी, लवली टेकवानी, रिया मेघवानी, जानकी करमचंदानी, मधु गांधी, तुलसी ज्ञानानी, पिंकी प्रेमजानी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।