सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान नगर परिषद द्वारा सम्मानित

282

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी के समय को ही निश्वार्थ सेवाओ के लिए नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा जिले को अग्रणी समाजसेवी संस्था सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया । फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रशास्ति पत्र प्राप्त किया । संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी लॉकडाउन के बाद से लोगों को कोरोना बचाव हेतु जागरूक करते हुए जागरूकता अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अबतक करीब एक लाख मास्क निःशुल्क वितरित किये गए । महाकर्फ़्यू के दौरान 2000 से अधिक परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की गई । ग्रामीण क्षेत्रों में 30 से अधिक रक्तदान शिविरों एवं शहरी स्वेच्छिक़ रक्तदाताओ के सहयोग से 3000 यूनिट रक्त संग्रहित कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया गया । फाउंडेशन की प्लाज़मा दान मुहिम के तहत महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक में करीब 10 प्लाज़मा डोनेशन कराये गए जो कि कोविड से गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को प्लाज़मा थेरैपी की आवश्यकता होने पर तत्काल उपलब्ध कराए जा रह है । राज्य सरकार द्वारा कोविड ले विरुद्ध चलाये जा रहे ज़नान्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए शहर में जोन 7 में लगातार 3 माह से कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर लोगो से डोर टू डोर जाकर मिलकर जागरुक किया जा रहा है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।