सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा: भीख नही किताब दो अभियान

339

शिक्षण सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहरे

संवाददाता भीलवाड़ा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाडा द्वारा संचालित भीख नही किताब दो अभियान के तहत मांडलगढ़ तहसील के जोजवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणवेश एवं नोट बुक, पेन , पेंसिल, रबड़ सहित शिक्षा सामग्री वितरित की गई।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया फाउंडेशन के भीख नही किताब दो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ लक्ष्मण लाल वर्मा पीईईओ जोजवा , प्रधानाध्यापक भेरूलाल शर्मा , जोजवा सरपंच गोपाल जाट , उपसरपंच चांदमल कुमावत,फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने माँ सरस्वती की वंदना कर किया।इस अवसर पर विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का मूल आधार है शिक्षा से ही संस्कार आते है और शिक्षा ही हमे सम्मान दिलाती है इसलिए हमें मन लगाकर पढ़ना चाहिए ताकि हमारे उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच जोजवा ने फाउंडेशन के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अध्यापिका सावित्री मीणा, पिंकी, मनभर मीना, शिक्षक सुरेश सैनी, सत्यनारायण शर्मा, , धर्मराज मीणा, एजाज अहमद, शारीरिक शिक्षक महेश टाक , समाजसेवी शिव पगारिया, नारायण शर्मा, नाथूलाल, राजकुमार सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे । प्रधानाध्यापक भेरूलाल शर्मा ने सभी अतिथियों का विद्यालय में पधारने पर अभिनंदन किया एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।