भगवान राधा कृष्ण का सहस्त्रधारा अभिषेक

0
174

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पिवणीया तालाब पर नव कुंडत्मक विष्णु यज्ञ एवं भगवान राधा कृष्ण मूर्ति पुराणप्रतिष्ठा एवं शिखर पर स्वर्ण कलश के धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों श्रद्धालुओं ने विद्वान पंडितों के साथ भाग लिया और भगवान के जयकारों से आकाश गुंजायमान हो गया जानकारी के अनुसार रविवार को नव कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ में पंडित भेरु शास्त्री एवं नो विद्वान पंडितों द्वारा 9 कुंडों पर पुरुष स्त्री को विधिवत जोड़ों मे तिलकमोली के साथ हवन मैं मंत्रोचार के साथ घी की आहूतिया प्रदान की गई दोपहर में भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा के साथ ग्यारस माता गणेश जी गरुड़ जी एवं स्वर्ण आभा वाले कलश का जल दूध पंचामृत के साथ महा अभिषेक का कार्यक्रम दर्जनों धार्मिक भक्तों के साथ मंत्रोचार के साथ किया गया कल यज्ञ की पूर्णाहुति मूर्तियां कलश स्थापना होगी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।