क्रिकेटर जहीर खान ने इस एक्ट्रेस संग गुपचुप रचाई शादी, देखिए तस्वीरें

0
552

मुम्बई: क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने गुरुवार को शादी कर ली। उन्होंने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर्ड मैरिज की। शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए। हाल ही में दोनों की शादी की फोटोज सामने आई हैं जिसमें सगारिका रेड साड़ी में और जहीर व्हाइट शेरवानी में माला पहने नजर आ रहे हैं।

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में युवराज सिंह, आशीष नेहरा और अजीत अगरकर के शामिल होने की संभावना थी. गुरुवार शाम को फाइव स्टार होटल में कॉकटेल पार्टी रखी जाएगी. रविवार को मेहंदी सेरेमनी होगी और सोमवार की शाम को रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।

zaheer-5_051917093612_112317123846

एक इंटरव्यू में जहीर ने बताया था, “हमने इंटर रिलीजन जैसी ऐसी कोई समस्या का सामना नहीं किया। हम दोनों की फैमिली के लिए ये जरूरी था कि हम सही इंसान से शादी करें ना कि अपने ही धर्म में। अच्छा इंसान होना ज्यादा जरूरी है।” वहीं, सगारिका की मानें तो, “मेरे पेरेंट्स भी ओपनमाइंडेड हैं।

zarhir

उनकी पहली चिंता ये थी कि मैं सही व्यक्ति से शादी करूं। मुझे यकीन है कि उन्हें भी कुछ डर रहा होगा, लेकिन जहीर से मिलने के बाद सब कुछ दूर हो गया। जहीर परफेक्ट हैं।” बता दें, 2017 में आईपीएल के बीच में कि जहीर और सागरिका से रिलेशनशिप का खुलासा हुआ था। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दोनों की इंगेजमेंट हुई थी। पिछले दिनों ये कपल लंदन में हॉलिडे पर भी था।

Zahir Khan

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)