केसरिया उत्सव का हुआ आयोजन, राजपूत समाज की महिलाओं ने किया शस्त्र जोहर का प्रदर्शन

0
549

हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजवी पैलेस में राजपूत समाज की महिलाओं द्वारा केसरिया उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं जिले भर से राजपूत समाज की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस महोत्सव राजपूती पोशाक ड्रेस कोड रखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात विरासत और परंपरा के इस उत्सव में शस्त्रों के साथ शास्त्रों का पूजन किया गया ताकि नई पीढ़ी पुराने ज्ञान के भंडार को भी समझें और जानें कि पुरातन भारतीय विज्ञान कितना उन्नत था। कार्यक्रम में महिलाओं ने शस्त्र जोहर भी दिखाया। आयोजन समिति संयोजक पूनम शेखवात ने बताया कि हनुमानगढ़ में पहली बार ऐसा अनोखा कार्यक्रम हुआ है। उन्होंने बताया कि सौंदर्य और शौर्य की प्रतीक ऐसी ही राजपूत घराने की महिलाओं और लड़कियों ने केसरिया महोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

एक तरह उन्होंने राजपूताना परिधानों में पूरे ग्रेस के साथ रैंप पर वॉक, तलवारबाजी ओर विभिनन प्रतियोगिताओ के माध्यम से श्रेष्ठ बाईसा, नखराली बाईसा, तलवारबाजी, देवरानी जेठानी, सास बहू, बेस्ट घूमर जैसे अवार्ड जीते। पूनम शेखवात ने बताया कि राजपूतों के गौरवशाली इतिहास को युवाओं तक पहुंचाने और उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में उन कुरीतियों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया, जिनके चलते महिलाएं तरक्की की दौड़ में पीछे छूट जाती हैं। इस मौके पर चेतना राठौड़, डॉ प्रेरणा राठौड़, कृष्णा राजवी, रिंका राठौड़, सीमा राठौड़ , सरिता राघव, डॉ रमन शेखवात, बेबी कंवर, जस राजवी, डॉ रमन राठौड़, रमन शेखावत, उमा राजावत व अन्य समाज की महिलाओं का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।