हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन प्लाईवुड एसोसिएशन द्वारा करोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे प्रथम पंक्ति के व्यक्ति डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सुरक्षा सामग्री पीएमओ दीपक मित्र सैनी के सुपुर्द की। हनुमानगढ़ टाउन प्लाईवुड एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि एसोसिएशन के जिम्मेवार सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से डॉक्टर की सुरक्षा के लिए एन 95 मास्क एवं पीपीई किट देने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 70,000 की लागत से 4000 एन 95 मास्क एवं 100 पीपीई किट आर्डर पर मंगवाये गये जिसे आज राजकीय चिकित्सालय प्रशासन के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स दिन रात मेहनत कर हमारे एवं हमारे समाज की सुरक्षा के लिए इस भयंकर महामारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम इनका सहयोग करें और घरों में रहकर कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन की पालना कर इनका सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं। उक्त कार्य मे अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव अमन गुप्ता, अंकुर बांठिया ,गर्वित गोयल ,दीपक बंसल ,सचिन जाजु, नितिन जाजु, राकेश मित्रुका, अनुराग बांठिया, आतिश बंसल, विनीत, दीपक गर्ग, महेश बंसल, निखिल बंसल, सुभाष शर्मा, बसंत कुमार, जितेंद्र कुमार, तनुराग, सुमित हिसारिया व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।