भविष्य में भी हरसम्भव सहयोग का दिलाया भरोसा
हनुमानगढ़।नजदीकी ग्राम पंचायत जोड़किया में मंगलवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण वितरित किये गए। पंचायत घर मे आयोजित कार्यक्रम में सरपंच प्रियंका गोल्डी राजावत,पंचायत समिति सदस्य गुरप्रीत सिंह गिल,उम्मेद सिंह राजावत,ग्राम विकास अधिकारी अशोक शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा सामग्री की किट वितरित की।सरपंच प्रियंका गोल्डी राजावत ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फ्रंट लाइन वर्करों के रूप में घर घर जाकर सर्वे करते हुए कोरोना लक्षणों वाले लोगो को चिन्हित कर रही है और पॉजिटिव आने पर उनके घरों में मेडिसिन किट वितरित कर रही है इस कार्य के लिए इनकी जितनी प्रशंशा की जाए कम है।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में अपनी जान जोखिम में डाल कार्य कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संक्रमण से सुरक्षा के साथ साथ इनकी सुविधाओ का ख्याल रखना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है इसलिए आज इन्हें उक्त सामग्री का वितरण किया गया है।उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 किट वितरित की गई है किट में मास्क,गल्वज, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, हाइपोक्लोराइड, स्टेशनरी, छाता ओर सेलो की ठंडे पानी की बोतल आदि सामग्री है।उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने घरों में छिड़काव के लिए हाइपोक्लोराइड उपलब्ध करवाया गया था जिससे कि इनका व इनके परिवारजनों का कोविड संक्रमण से बचाव किया जा सके।इस दौरान वार्ड पंच अंग्रेज़ सिंह,मुमताज खान,करणी सिंह गिल,बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।