शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

0
254

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका क्षेत्र में चलाए जा रहे कॉविड के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार चौधरी की अगुवाई में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कोविड जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने जागरूकता के लिखे हुए नारों की तख्तियां हाथों में ले रखी थी। कुंड गेट, बस स्टैंड, उदय भान गेट से सदर बाजार होते हुए रैली निकाली गई। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पालिका द्वारा कस्बा क्षेत्र में निशुल्क मास्क वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने भामाशाह से भी आगे आकर सहयोग की अपील की है। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक भारत वैष्णव, एसआई शौकत खा कायमखानी, पवन बसेर,महावीर जाट, उत्तम घुसर सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।