उरी हमले के बाद गुस्से में नागा साधु, सरकार से मांगी पाकिस्तान पर हमले की इजाजत

0
559

इलाहाबाद:  साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोलकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की मांग सरकार से की है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार ने देश के लोगों को पूरी तरह से निराश किया है। आम नागरिकों की तरह ही साधु-संत भी मोदी सरकार के रवैये से निराश हैं और यह मानते हैं कि यह सरकार भी पिछली सरकारों की तरह ही काम कर रही है और अलग करने के इसके वादे और दावे पूरी तरह फेल साबित हुए हैं।

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं नागा साधू-

परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि अगर मोदी सरकार अमेरिका के अंदाज़ में पाकिस्तान को करारा सबक नहीं सिखा सकती तो उसे नागा साधुओं की फौज को पाकिस्तान पर हमले की इजाजत दे देना चाहिए। उनके मुताबिक नागा साधु अकेले ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

वादों से मुकरने का आरोप

इस बारे में साधू-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर चुनाव के दौरान किये गए वायदों से मुकरने का आरोप लगाया है।

 

मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार बैठे हैं नागा साधू

महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक़ अगर सरकार किन्ही वजहों से खुद हमला करने में हिचक रही है तो उसे नागा साधुओं को पाकिस्तान को करारा सबक सीखने की परमीशन दे देनी चाहिए। उनके मुताबिक़ नागा साधू पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार बैठे हैं और सरकार से इजाजत मिलते ही वह अकेले ही हमला बोलकर उसे करारा सबक सिखा सकते हैं।