एकल व सामूहित गायन प्रतियोगिता के साथ हुआ सद्भावना सप्ताह का समापन

0
447

हनुमानगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में एकल व सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र चौधरी और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह-संयोजक श्री तरूण विजय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, श्री गुरमीत चन्दड़ा, पार्षद श्री कौर सिंह खोसा, पार्षद श्री मनोज कुमार सैनी,श्री तरसेम गोयल,श्री राकेश सोलंकी, स्काउट जिला मुख्य आयुक्त श्री मोहन लाल स्वामी, श्री दुलीचंद ज्याणी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, टाउन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव और स्काउट सीओ श्री भारत भूषण थे। कार्यक्रम में गायन, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथियों ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेज बड़े क्रूर शासक थे।उनके सामने आवाज उठाना, आवाज बुलंद करना, आजादी की बात करना बड़ी बात थे। ऐसे में वे बड़ी यातनाएं देते थे। काले पानी की सजा दे देते थे। ऐसे हालात में गांधीजी ने सत्य व अहिंसा के बल पर पूरे देश के आजादी के लिए आवाज बुलंद की, देश के लोगों को आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने के प्रेरित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह-संयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जिला प्रशासन के जरिए आयोजित कर महात्मा गांधी की शिक्षाओं और उनके आजादी के आंदोलन में योगदान को जिले भर में याद किया गया। नई पीढ़ी को भी महात्मा गांधी के दर्शन से रूबरू होने का मौका मिला। सप्ताह के समापन समारोह में गायन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन बालिका स्कूल में आयोजित करवाने को लेकर एडीईओ माध्यमिक और स्कूल प्रिसिंपल को धन्यवाद ज्ञापित किया।  इससे पहले सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार और स्काउट के मुख्य आयुक्त श्री मोहन लाल स्वामी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर प्रकाश डाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।