हजारों कागजों के साथ मीडिया में बोले कपिल, कॉलर पकड़ कर केजरीवाल को ले जाऊंगा जेल

आप' नेताओं के विदेशी दौरों की सच्चाई के साथ-साथ पर्दे के पीछे की राजनीति का भी पर्दाफाश

0
594

नई दिल्ली: पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने हवाला के जरिए पैसा जुटाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि वह सबूतों और डॉक्युमेंट्स के साथ कई जानकारी सामने लाएंगे। इससे ‘आप’ नेताओं के विदेशी दौरों की सच्चाई के साथ-साथ पर्दे के पीछे की राजनीति का भी पर्दाफाश होगा।

कपिल मिश्रा के खुलासे की मुख्य बातें 

  • 2013 में चंदे में मिले 45 करोड़ लेकिन चुनाव आयोग, इनकम टैक्स विभाग और पार्टी कार्यकर्ताओं को गलत बताया गया।
  • चुनाव आयोग को चंदे की गलत जानकारी दी गई। बैंक में पैसा आया 45 करोड़ और वेबसाइट पर डाला गया 19 करोड़। 25 करोड़ रुपये की सच्चाई कार्यकर्ताओं से छुपाई गई।
  • अरविंद केजरीवाल ने फर्जी कंपनी बनाकर हवाला के जरिए पैसा जुटाया।
  • अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता से चंदा को लेकर धोखा दिया। नकली कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया गया, कालेधन के सफेद करने किया गया।
  • 2015-16 में बैंक में 65 करोड़ से ज्यादा पैसा था, लेकिन चुनाव आयोग को बताया गया 32 करोड़ का हिसाब किताब। वेबसाइट पर भी अलग अमाउंट डाले गए। कई बोगस एंट्री की गई।
  • ज्यादातर बैंक अकाउंट ऐक्सिस बैंक के हैं, ये वही बैंक हैं जो नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने की कोशिश कर रहे थे।
  • कई बोगस कंपनियों को आयकर विभाग ने पकड़ा। दो करोड़ का हिसाब किताब विभाग ने पकड़ा जिसे अरविंद केजरीवाल ने नकार दिया।
  • अरविंद केजरीवाल बोलते हैं कि हम गरीब और आम आदमी से चंदा लेते हैं। जबकि एक आदमी ने ही उन्हें 1 करोड़ दस लाख रुपये दिए।
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही कपिल मिश्रा हुए बेहोश, एंबुलेंस से जाया गया अस्पताल।

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि अगर रविवार शाम पांच बजे तक केजरीवाल ने इस्‍तीफा नहीं दिया तो उनका कॉलर पकड़ कर तिहाड़ जेल ले जाऊंगा।

कपिल का धरना बीजेपी प्रायोजित

दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के धरना प्रदर्शन को बीजेपी प्रायोजित बताया है।सिसोदिया ने शनिवार को मिश्रा के प्रदर्शन के विरोध में धरना देने गये आप विधायक संजीव झा को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के कुछ देर बाद कहा कि एक तरफ झा को पुलिस हिरासत में भेज दिया जाता है। लेकिन बीजेपी प्रायोजित मिश्रा के अनशन को सुचार रखने के लिये पुलिस न सिर्फ सुरक्षा बल्कि अन्य सहूलियतें भी दे रही है। आपको बता दें कि आप के पांच नेताओं के विदेश दौरों का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मांग मिश्रा पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर अपने घर के बाहर बैठे है।

बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने हाल ही में मंत्री पद से हटाये जाने के बाद मिश्रा से उनकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात का समय जानने की मांग को लेकर शनिवार से उनके घर के बाहर ही अनशन करने की घोषणा की थी। हालांकि पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें एहतियातन हिरासत में लेकर अनशन करने की इजाजत नहीं दी। इस बीच झा ने जंतर मंतर से अपना अनशन जारी रखने की बात कही है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)