जब संसद में बोलने नहीं दिया सचिन को तो फेसबुक पर कही मन की बात, देखिए ये शानदार Video

0
422

मुम्बई: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण राज्‍यसभा में अपना पहला भाषण देने से रह गए। अब सचिन ने अपनी मन की बात लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक का सहारा। दरअसल, सचिन ने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा जो वो कल संसद में बोल नहीं पाए वो बात अब कहना चाहते हैं।

सचिन ने युवाओं को खेल को करियर बनाने की नसीहत देते हुए कहा, इन दिनों हमारे फिटनेस के सेशन लाइट और खाने-पीने के सेशन हैवी होते जा रहे है, इस स्थिति को बदलना होगा। सचिन ने कहा कि हमें भारत को स्‍पोर्ट्स लविंग नेशन के बजाय स्‍पोर्ट्स प्‍लेइंग नेशन में बदलना होगा। इसके लिए जरूरी है कि युवा बढ़-चढ़कर खेल में भागीदारी करें।

सचिन ने आगे कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर लाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) का लाभ देने का आग्रह केंद्र सरकार से किया। उन्‍होंने इस बारे में हॉकी के दिग्‍गज खिलाड़ी मोहम्‍मद शाहिद का जिक्र किया जिन्‍हें अपने अंतिम दिनों में बीमारी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सचिन ने कहा कि हमें इस बारे में सोचना होगा कि देश के स्‍वर्ण, रजत और कांस्‍य पदक जीतकर उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ि‍यों को क्‍या हमने पर्याप्‍त सम्‍मान दिया।

सचिन ने कहा कि  देश के कई समस्‍याएं है जिन पर ध्‍यान देना जरूरी है जैसे आर्थिक विकास, गरीबी, खाद्य सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सुधार लेकिन मैं फिटनेस और खेल पर बोलूंगा मेरा विजन है- फिट और हेल्‍दी इंडिया। देश में 75 मिलियन लोग डायबिटीज के शिकार हैं। मोटापे की समस्‍या भी देश में काफी बढ़ी है। ऐसी बीमारियों के कारण देश का काफी पैसा स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में खर्च होता है।

हम इसे नीचे ला सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हमारी सेहत ठीक रहे। हम फिट रहें और खेल खेलें। नार्थ-ईस्‍ट राज्‍यों का उदाहरण देते हुए उन्‍होंने कहा कि इन राज्‍यों की आबादी, दूसरे राज्‍यों की तुलना में कम है लेकिन देश के खेलों में भागीदारी उनकी अच्‍छी खासी है। मीराबाई चानू, एमसी मैरीकॉम, दीपा कर्मकार जैसी खिलाड़ी इसका उदाहरण है।

आखिर में सचिन ने कहा स्‍मार्ट सिटी के साथ स्‍मार्ट स्‍पोर्ट सिटी बनानी चाहिए। इसके लिए मैं वित्‍त मंत्री, खेल मंत्री से माहौल बनाने की मांग करूगा।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:
– दिल्ली का रामरहीम: कैद से निकली 41 लड़कियां, बाबा रोज करता था 10 कन्याओं से दुष्कर्म
 जब विराट को छोड़, अनुष्का ने लगाए शिखर धवन संग ठुमके, यहां देखें रिसेप्शन की वीडियो
 यूथ को भारी-भारी डिग्रियों से बेहतर लग रही है फेलोशिप, जानिए कैसे बनाएं इसमें करियर…
– 1 लाख रुपये तक सस्ती कार खरीदने का है मौका, ऑफर केवल 9 दिनों के लिए
 न्यूईयर धमाका: 30 दिसंबर तक मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स सस्ते, जल्दी कीजिए
 जब विराट को साइड कर सास-ससुर के आगे मुंह में नोट दबाकर नाची अनुष्का शर्मा, देखिए Video
–  प्रेम प्रसंग में लड़की को बीच बाजार में तेल डालकर जलाया, देखें तस्वीर

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)