Video: देशभक्ति से भरा है सचिन की फिल्म का पहला गाना ‘हिंद मेरे जिंद’

0
683

मुम्बई: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म सचिन- अ बिलियंस ड्रीम्स का पहला गाना सोमवार को रिलीज़ हुआ। इस गाने का नाम हिंद मेरे जिंद है, गाने का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है। रहमान ने इस गाने को गाया भी है।

गाने के अंदर सचिन तेंदुलकर खुद भी दिख रहे हैं, पूरे गाने में बचपन में क्रिकेट को लेकर सचिन के जुनून को दिखाया जा रहा है। कई जगह सचिन बारिश में अपने गुरू रमाकांत आचरेकर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो वहीं साथ ही उनके भाई अजित तेंदुलकर का भी रोल दिखाया गया है।

आपको बता दें कि गाने में सचिन और अंजलि की शादी का वीडियो भी दिखाया गया है, तो वहीं अंजलि और सचिन साथ में घूमते हुए भी दिख रहे हैं। ये ही नहीं इस गाने में विश्व कप 2003 में शोएब अख्तर की गेंद पर लगाया गया वो छक्का भी दिखाया गया है। जो आज तक भूला नहीं गया।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को रिलीज हो रही है। तमाम हस्तियां सचिन को बधाईयां दे रही हैं। शाहरुख के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, माधुरी दीक्षित और श्रेया घोषाल ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं। ये ही नहीं रहमान ने भी सचिन को ट्वीट कर बधाई दी जिसके जवाब में सचिन ने लिखा  कि हम भारत के बेटे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। मेरी फिल्म के लिए गाना गाने के लिए धन्यवाद।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)