सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ किया जाएगा पूरे क्षेत्र का विकास–माया जाट

0
448

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान माया जाट उप प्रधान जनक कंवर राणावत ने पंचायत समिति क्षेत्र वार्ड संख्या 10 की ग्राम पंचायत डाबला चांदा के मुहला व डाबला चांदा गांव में आयोजित सम्मान समारोह में सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में बिना भेदभाव के व सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ पूरे क्षेत्र का विकास करवाया जाएगा ।पंचायत समिति चुनाव प्रभारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारा परिवार है हमने जनता के बहुमत को ध्यान में रखते हुए और पंचायत समिति सदस्यों को बहुमत को अपना आधार बनाकर अपने हक की लड़ाई लड़ी है हमें बागी कहने वाले जनता के हितेषी नहीं है सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करना चाहते थे, समाजसेवी और व्यवसाई सीताराम जाट ने सब को आश्वस्त किया कि जिस तरह से जनता नहीं अपना खुला समर्थन देकर हमको प्रधान और उप प्रधान के पद पर पहुंचाया है उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा, रामधन जाट, कांता रैगर उनके पति रामधन रेगर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अमर चंद्र रैगर उप प्रधान पति हितेंद्र सिंह राणावत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट, , रामप्रसाद गोरा ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आपका हर काम हर समय किया जाएगा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसी भी गरीब को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा ।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व गांव के लोगों ने प्रधान ,उप प्रधानऔर सभी अतिथियों का पूरे गांव में डीजे सहित जुलूस के रूप में भ्रमण करवाया। कार्यक्रम में गिर्राज सिंह कानावत ,अर्जुन सिंह कानावत महावीर धाकड़ ,जगदीश जाट, मनोज डीजे पूर्व सरपंच विश्राम गुर्जर बजरंग कुमावत बलवंत कुमावत कालू बंजारा देवेंद्र सिंह राधेश्याम आचार्य कन्हैयालाल आचार्य भेरू जाट प्रभु मीणा रंगलाल जाट तेजू लाल गुर्जर छोटू लाल गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे इस कार्यक्रम के बाद कुम्हार समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मैं प्रधान व उपप्रधान ने शिरकत की जहां पर कुम्हार समाज के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया उप प्रधान पति हितेंद्र सिंह राणावत व एडवोकेट राम प्रसाद चौधरी ने रक्तदान भी किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।