केरल। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सबरीमाला मंदिर में पहले ऑनलाईन बुकिंग करवानी होगी उसके पश्चात जिन श्रद्धालुओं को दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर पांच दिन के पारंपरिक मासिक पूजन के लिए 21 जुलाई के तक खुला रहेगा। 5000 भक्तों को कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक या फिर आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। जानकारी के अनुसार मंदिर के प्रवेश के लिए टैस्ट 2 दिन से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। मंदिर में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। श्रद्धालुओं को वैक्सीन सर्टिफिकेट या निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। केरल के मुख्यमंत्री कें अनुसार सबरीमाला मंदिर में प्रवेश उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें या तो वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं या जिनकी आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।