एसआरएस शिक्षण संस्था संघ की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न, संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर

0
27

हनुमानगढ़। एसआरएस शिक्षण संस्था संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में निजी शिक्षण संस्थानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निजी स्कूलों की आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत बकाया भुगतान, संगठन को मजबूत करना और शिक्षा क्षेत्र में नई चुनौतियों का समाधान निकालना रहा।
बैठक के दौरान निजी स्कूलों के आरटीई के तहत बकाया भुगतान की समस्या पर गहन चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए इसे शीघ्र समाधान के लिए उठाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही च्3 और च्4 कक्षाओं में दाखिले से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई।
बैठक में प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय और जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा की मध्यस्थता में हुई वार्ता को सराहा गया। दोनों प्रतिनिधियों के प्रयासों के लिए समस्त सदस्यों ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस सम्मान समारोह ने संगठन के सदस्यों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत किया।
तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा, ष्समस्त निजी शिक्षण संस्थाएं एसआरएस के बैनर तले एकजुट हैं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करेंगी।ष् उन्होंने संगठन की ताकत और सामूहिक प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों के हितों की रक्षा के लिए सभी सदस्यों को एकजुट रहना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।