प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र ने कहा- मुझे जो करना था, वो कर दिया

0
485

नई दिल्ली: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में पकड़े गए 11वीं के छात्र का आरोप सिद्ध हो गए है। स्कूल फ्रेंड्स ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, आरोपी मानसिक रोगी है। उसको कई बार स्कूल में पोर्न मूवी देखते पकड़ा गया है। इसके अलावा स्कूल में बैग में चाकू लाता था। उसके साथ पढ़ने वाले क्लासमेंट कहना है बात-बात हमेशा मारपीट पर उतारू रहता था।

स्कूल में वह अपनी उम्र के सामान्य लड़कों से अधिक भारी है। इतना ही नहीं वह छोटी-छोटी बातों पर दूसरे छात्रों पर हाथ उठाने को तैयार रहता था। वह पढ़ाई और खेल में भी ठीक नहीं था। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र ने स्कूल बंद कराने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। वह पढ़ाई में कमजोर था, इसलिए स्कूल में होने वाली परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को टालना चाहता था। उसने अपने दोस्तों से भी कहा था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है। सीबीआई पूछताछ में 11वीं के छात्र ने बताया है कि मैं ब्लैंक हो गया था और जो मुझे करना था, बस मैंने वो कर दिया।

सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है। उसने टॉयलेट में जाकर मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी। उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न ठाकुर पर पड़ी। उसने चाकू निकाला और प्रद्युम्न का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं हुआ था। ऐसा कहना सीबीआई का।

ryan-international-school

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल के मुताबिक, बस कंडक्टर अशोक कुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। उसे क्लीन चिट दे दिया गया है। आरोपी नाबालिग छात्र को मंगलवार देर रात किशोर न्याय कानून जेजे अधिनियम के प्रावधानों के तहत पकड़ा गया। आरोपी के अभिभावकों को पूरी तरह से सूचित रखा गया। जेजे अधिनियम के तहत सभी प्रावधानों का पालन किया गया है।

बताते चलें कि प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़ तब आ गया, जब इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र (16) को हिरासत में लिया। आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया। बोर्ड ने आरोपी छात्र को तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। सीबीआई की मांग है कि आरोपी को बालिग मानते हुए इस जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा दी जाए।

accused_1510197144_618x347

बड़े घराने का लड़का है आरोपी छात्र, पढ़ाई में औसत
प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया 11वीं का छात्र काफी बड़े घराने से ताल्लुक रखता है। मूल रूप से सोहना के दौला गांव में उसके परिवार की कई एकड़ जमीन बताई जा रही, एक तरह से यह जमींदार परिवार है। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 12 साल से छात्र का परिवार डिफेंस कालोनी सोहना में रह रहा है। पड़ोसी ने बताया कि प्रद्युम्न मर्डर केस में लगातार बच्चे से पूछताछ की जा रही थी।

सीबीआई की जांच के 3 और मुख्य बिंदु

– कंडक्टर को किस तरह फंसाया गया और इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं।
– अपराध की सूचना पहले मिल जाने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने क्यों दबाया?
– गुड़गांव पुलिस और स्कूल ने मिलीभगत कर कोई साजिश तो नहीं रची?
केस में नया मोड़ आने के बाद राजनीति और तेज हो गई है, हरियाणा पुलिस पर लगातार आरोप लग रहे हैं। जानकारों तो ये भी कहना है कि ये पूरी घटना आरूषि मर्डर केस जैसी ना हो जाए। फिलहाल पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच पर अपनी हामी दी है तो वहीं आरोपी के पिता इन सभी आरोपो को खारिज कर कोर्ट जाने की धमकी दे चुके हैं।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: