Railway Stock Market: बजट पेश होने की तरिख का ऐलान किया गया है लेकिन उससे पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। रेलवे स्टॉक्स ने सुपरफास्ट की स्पीड से भी तेज भाग रहे हैं। जिसकी वजह से इनके निवेशकों पर पैसों की बरसात होने लगी है। दरअसल, सोमवार को रेल विकास निगम लिमिटेड और IRFC के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। रेल कंपनी के शेयर सोमवार को 16 और 9 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 567.60 और 206 रुपये पर पहुंच गए हैं।
सबसे बड़ी तेजी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में है जो 15 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। आईआरएफसी (IRFC) का स्टॉक पहली बार 200 रुपये को ऊपर ट्रेड कर रहा है। ये माना जा रहा है कि 23 जुलाई, 2024 को पेश होने वाले बजट में रेलवे के लिए सरकार बड़े फंड का प्रावधान कर सकती है जिसके संकेत खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दे चुके हैं।
1 लाख के ऐसे बन गए 44 लाख
RVNL के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में तेजी आई है। रेल विकास निगम के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 8 जुलाई 2024 को 567.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में इस अवधि में 4200 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर किसी ने 27 मार्च 2020 को रेल कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 44.34 लाख रुपये होती।
ये भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें क्या-क्या हुआ?
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…
बजट से पहले रेल स्टॉक्स बने रॉकेट
इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयर में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है। इरकॉन का शेयर भी 334.50 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। फिलहाल शेयर 6.50 फीसदी के उछाल के साथ 328 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीईएमएल (BEML) 3.36 फीसदी के उछाल के साथ 5236 रुपये, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation Of India) 3.28 फीसदी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा टेक्समाको (Texmaco Rail) का शेयर 4.50 फीसदी के उछाल के साथ 285 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, पीएसयू रेल स्टॉक्स (Rail PSU Stocks) में तेजी है। रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) का स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 568 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। एक महीने में स्टॉक में 50 फीसदी और छह महीने में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। 3 वर्षों में स्टॉक 16 गुना हो चुका है।
आईआरएफसी के स्टॉक में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है। पहली बार आईआरएफसी का शेयर 200 रुपये को पार करते हुए 206 रुपये पर जा पहुंचा। स्टॉक 7 फीसदी के उछाल के साथ 201 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। साल 2024 में आईआरएफसी के शेयर ने 101 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 2 वर्ष में स्टॉक 9 गुना हो चुका है।
ये भी पढ़ें: BiggBossOTT3: थप्पड़ कांड के बाद घरवालों ने अरमान मलिक को बचाया, फैंस का फूटा गुस्सा, देखें VIDEO
क्यों आ रही तेजी
बजट में मोदी सरकार रेलवे के लिए बड़े फंड का प्रावधान कर सकती है। रेल मंत्री ने 10000 नए रेल कोच के साथ 2500 पैसेंचर कोच लाने का एलान किया है। साथ ही 50 अमृत भारत ट्रेनें भी चलाने की सरकार की योजना है। रेल मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 10 हजार नॉन-एसी कोच मैन्युफैक्चरिंग करने का एलान किया है। रेल मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष में 4485 नॉन एसी कोच बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष 2025-26 में मंत्रालय बचे हुए 5,444 नॉन एसी कोच बनाएंगे। इसके बाद ही टेक्निकल फ्रंट की बात करें तो रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) अभी 82.5 है। यही कारण है कि कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।