ग्रामीण युवाओ ने जन्मदिन पर भीलवाड़ा जाकर किया रक्तदान

200

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम जन्मदिन हो या त्योहार रक्तदान कर दो उपहार से प्रेरित होकर बिजोलिया एवं बड़ला के युवाओ ने रामस्नेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा पहुच रक्तदान किया । हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के प्रणेता गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि देवेंद् मेवाड़ा मेमोरियल संस्थान बिजोलिया के सदस्य एवं यूथ कांग्रेस मांडलगढ के पूर्व उपाध्यक्ष कपिल मेवाड़ा ने जन्मदिन को अनूठे अन्दाज में मनाते हुए रामस्नेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा जाकर रक्तदान कर जरूरतमन्द को समर्पित किया । इसी प्रकार कोटडी तहसील के बड़ला ग्राम निवासी कोरोना योद्धा नर्सिंग स्टाफ रतन बारेठ ने अपने मित्र इब्राहिम मोहम्मद एवं नंदकिशोर साहू सहित रक्तदान किया।
ट्रस्ट देवेंद्र मेवाड़ा की स्मृति में बिजोलिया में रक्तदान शिविर का आयोजन कर ग्रामीण युवाओ को रक्तदान के लिए जागरूक करता है । मेवाडा ने जन्मदिन के अवसर पर गायों को चारा वितरित किया । कोरोना योद्धा नर्सिंग स्टाफ जितेंद्र नागर, दिनेश बैरवा , श्रवण बैरवा ने भी जरूरतमन्द के लिए रक्तदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।