मिंडोलिया ग्राम पंचायत में ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

0
350

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति की मिडोलिया ग्राम पंचायत में ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामप्रसाद जाट के मुख्य आतिथ्य पंचायत समिति प्रतिनिधि जीएसएस अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुआ ।
कार्यक्रम में वालीबॉल, क्रिकेट खो-खो व कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच गोपाल बेरवा ,युवा नेता कैलाश बगड़ा पूर्व सरपंच बालूराम जाट प्रेमशंकर शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,मौसम मंसूरी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट शिवराज बरडक सांवरलाल जाट, भंवर लाल जाट विकास मीणा ,कालू जाट शहीत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।सभी ग्राम पंचायत की स्कूलों के अध्यापक व छात्र उपस्थित हुए। ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में प्रत्येक पंचायत स्तर के बाद चुनी हुई टीम पंचायत समिति स्तर पर व उसके बाद जिला परिषद स्तर पर व उसके बाद राज्य लेवल पर भाग लेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।