ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज समारोहपूर्वक हुआ

0
165

हनुमानगढ़। निकट गांव रामसरा नारायण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कुलदीप सिंह, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पंचायत समिति डायरेक्टर राजविंदर सिंह बराड़ राजू, पूर्व सरपंच रेशम सिंह बराड थे। प्रतियोगिता की शुरूवात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर व प्रथम बॉल खेलकर किया। आयोजन समिति के सदस्य संदेश मंगवान ने बताया ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं को उचित मंच देने के उद्देश्य से दूसरी बार ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा की 50 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 2 दिन व रात तक चलेगी। उक्त प्रतियोगिता में दो वर्ग बनाए गए हैं, जिसमें एक 45 किलो भार वर्ग व दूसरा 70 किलो वर्ग के हैं। 70 किलो भार वर्ग के विजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्रॉफी व उपविजेता को 51 सौ नगद व ट्रॉफी एवं 45 किलो भार वर्ग में विजेता को 51 सौ नगद व ट्रॉफी व उपविजेता को 3100 रुपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि गांव के युवाओं को खेलों से जोड़ने व उनकी प्रतिभा को उचित मंच देने के लिए यह सराहनीय कदम है।

उन्होने बताया कि जहां युवा नशे की गर्त में फसते जा रहे है वहीं इन युवाओं द्वारा यह पहल की गई है जो प्रशंसनीय है। उन्होने गांव के युवाओं को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में एक विजेता होगा परन्तु प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बेहतरीन खिलाड़ी है। उन्होने कहा कि हार से निराश होने की बजाय और कड़ी मेहनत कर विजेता बनने का आह्वान किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में ओमप्रकाश जालंधर, संदीप मंगलाव, सुभाष मंगलाव, जसवंत सिंह, विक्की जालंधर, राजाराम मिस्त्री, अनिल सियाग, कुलदीप सिंह, जीत सिंह, रेशम सिंह, सुभाष सियाग, पुखराम मेव, सेवाराम बाजीगर, हरप्रीत सिंह सिद्धू, रामनिवास, धर्म सिंह भुल्लर, कृष्ण लाल वलजोत सहित समस्त ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।