ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को संबल प्रदान कर रही है आरसेटी – बाबूलाल मीणा

335

हनुमानगढ़। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के तहत स्वयं सहायत समूह सदस्यों के लिये वितीय साक्षरता हेतु महिलाओं को दिये गये प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एलडीएम बाबूलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि राजीविका हनुमानगढ़ की जिला प्रबंधक संजू पूनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक सी.एस. परमार ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एलडीएम बाबूलाल मीणा ने आरसेटी की सराहना करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आरसेटी हमारे जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई योजना के तहत आरसेटी ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का संबल प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि आज के समय में महिलाएं कही पीछे नही है बल्कि एक परिवार की नींव के रूप में महिलाएं काम कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीविका हनुमानगढ़ की जिला प्रबंधक संजू पूनिया ने बताया कि वितीय साक्षरता हेतु चलाये गये उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बचत सहित बैक की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर ग्रामीणों में बैक लोन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को वितीय नियोजन, स्मार्ट बचत, बीमा, बैकिंग आदते, भारत सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बीमा पेंशन, समझदारी से उधार लेना व बुद्धिमानी से व्यय करके स्मार्ट बचत करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्होने बताया कि अब यह महिलाएं मास्टर ट्रैनर के रूप में ग्रामीण महिलाओं के बीच जायेगी और उन्ही की भाषा में एक परिवार की तरह उन्हे बैक संबंधी योजनाओं से जागरूक करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरसेटी निदेशक सीएस परमार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न पहलुओं पर खेलो के माध्यम, व्याख्यान के माध्यम एवं चल चित्रों के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उन्हे मास्टर ट्रैनर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि वह ग्रामीण परिवेश की कम पढ़ी लिखी महिलाआं को प्रशिक्षत करेगी। प्रशिक्षण के अंत में अतिथियों ने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी ें को प्रशस्ति पत्र व प्रशिक्षण कीट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्टाॅफ सदस्य अनिल राठौड़, गणेशराम, रितिक अरोड़ा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।