आरसेटी को ग्रेडिंग में मिला सर्वाेच्च डबल ए रेटिंग सम्मान

234

हनुमानगढ़। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 की आरसेटी ग्रेडिंग प्रक्रिया के दौरान एस.बी.आई. आरसेटी हनुमानगढ़ की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं व सम्पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति और कार्ययोजना के सराहनीय प्रबंधन को देखते हुए ग्रेंडिग प्रक्रिया में सर्वाेच्च रेंटिग का सम्मान नैसर के आरसेटी राज्य निदेशक अजीत कुमार (बुच, गुजरात) के द्वारा दिया गया। ज्ञात रहे कि एसबीआई आरसेटी हनुमानगढ़ गत आठ वर्षाे से निरन्तर इसी प्रकार से ग्रेडिंग के दौरान एए रेटिंग का सम्मान प्राप्त कर गौरान्वित होता रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संदीप कौर, एजीएम रमेश नायक, एलडीएम राजकुमार व एसडीआर अजीत कुमार द्वारा आरसेटी संस्थान में चल रहे वमूेन्स टेलर व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होकर  प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखा गया एवं संस्था द्वारा प्रशिक्षार्णियों को दी जा रही निःशुल्क सेवा ओर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट होने पर राज्य निदेशक द्वारा संस्था के द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की गई। इस मौके पर संस्था निदेशक सीएस परमार व राज्य निदेशक अजीत कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक सीएस परमार ने कहा कि हमारी संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों के उत्थान ,मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार के लिए हमेशा वचनबद्ध है। भविष्य में जल्द ही आरसेटी में कम्पयुटर, ब्यूटी पार्लर, अगरबती, पापड़ बड़ी बनाने, कृषि संबंधित डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन सहित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये जायेगे, जिसके लिये रजिस्ट्रैशन आरम्भ किये जा चुके है। इस मौके पर अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत आरसेटी परिसर में पौधारोपण किया और सभी प्रतिभागियों को पौधारोपण के लिये जागरूक करते हुये एक एक पौधा लगाकर उसकी सार सम्भाल का जिम्मा दिलाया। इस कार्यक्रम के दौरान अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, प्रशिक्षिका मनप्रीत सोनी, रितिक अरोड़ा, प्रशिक्षिका मनप्रीत कौर, गणेश राम, सूरज कुमार एवं अन्य संस्था सदस्य उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।