नई दिल्ली: संगम विहार इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से नकली नोट निकल रहे हैं। खास बात यह है कि एटीएम से निकले दो-दो हजार रुपये के इन नोटों पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। पुलिस के अनुसार इस तरह के नोट स्थानीय दुकानों में चूरन के पैकेट में मिलते हैं। हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक इस मामले में पीड़ित रोहित ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। संगम विहार में रहने वाले रोहित के दोस्त विनोद यादव, जो पेशे से वकील हैं ने बताया कि रोहित ने जब उन्हें एटीएम से फोन कर घटना के बारे में बताया तो उन्हें यह मजाक लगा। वह रोहित से मिले और जब उन्होंने भी ये नोट देखे तो उनको भी समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ऐसा पहला मामला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम से ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम से छपे नोट निकलने का यह पहला मामला है। पुलिस के अनुसार रोहित द्वारा जो नोट जमा किए गए हैं उन पर चूरन लेबल लिखा है। उन्होंने बताया कि घटना सामने आने के बाद उन्हें भी लगा था कि यह मामला फर्जी है पर जब कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी यही नोट मिले तो जांच शुरू की गई।
नोट पर लिखा था ‘धारक को कूपन अदा करता हूं’
रोहित ने बताया कि जब एटीएम से पैसे निकले तो उन्हें भी वे असली लगे पर जब उन्होंने गांधी जी की तस्वीर के पास पढ़ा तो अजीब सा लगा। उन्होंने बताया कि गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’
ऐसे नोट पहले कभी नहीं निकले
रोहित का कहना है कि घटना की सूचना उसने अपने दोस्त विनोद को देने से पहले एटीएम पर तैनात गार्ड प्रभु दयाल को दी। गार्ड को जब रोहित ने ऐसे नोट दिखाए तो उसने भी इस पर आश्चर्य जताया। उसके मुताबिक पहले कभी इस तरह के नोटएसबीआई के एटीएम से नहीं निकले।
दिल्ली-यूपी में 4 करोड़ के जाली नोट खपाए
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर सोमवार देर रात नकली नोट का सरगना माने जाने वाले अखुजाम खान को पटना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खान ने कबूला कि वह दिल्ली, यूपी और बिहार में 90 दिनों के भीतर सौ रुपए के चार करोड़ जाली नोट खपा चुका है।
स्पेशल सेल ने शुक्रवार को इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को छह लाख रुपये के नकली नोट के साथ दिल्ली के सोनिया विहार से गिरफ्तार किया था। मुरादाबाद के संजीत और मुकेश ने अखरूजमा से जाली नोट लेने की बात स्वीकार की थी। उन्हीं की निशानदेही पर खान धरा गया। पुलिस ने अखुजाम के तीन मंजिला आलीशान मकान से सौ रुपए की दो गड्डी (20 हजार) जाली नोट बरामद किए। अखुजाम मूलत: यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है।
कई राज्यों में है संपर्क
अखुजाम ने बताया कि वह कई राज्यों में अपने गुर्गो की मदद से मार्केट में नोटों को चलवाता था। बदले में वह अपने गुर्गो को कमीशन भी देता था। जाली नोट की कमाई से ही उसने पटना में आलीशान मकान बनाया। उसके संपर्क में दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल के कई बड़े अपराधी हैं जो जाली नोट आसानी से खपा देते हैं।
HTC U Ultra और U Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
TATA जल्द लॉन्च करेगा हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में चलेगी 200 km
इस गिरोह के बारे में इसी साल जनवरी में पता चला
27 जनवरी को स्पेशल सेल ने एक गिरोह से 19.22 लाख के नकली नोट बरामद किए थे। हालांकि, बरामद सभी नोट 2000 रुपये के थे। जब टीम ने आगे छानबीन की तो पता चला कि एक अन्य गिरोह 100 रुपये के नकली नोट दिल्ली-एनसीआर में खपा रहा है। नए नोट के चलन में आने के बाद से लोग 500 और दो हजार रुपये के नोटों की तो जांच करते हैं, लेकिन 100-50 रुपये के नोटों पर ध्यान नहीं देते हैं। इसका फायदा उठाकर यह गिरोह 100 रुपये के नकली नोट भारी मात्र में खपा रहा था। 17 फरवरी की तड़के फिर पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों को गुप्त सूचना के आधार पर सोनिया विहार से पकड़ा और फिर सरगना की तलाश में जुट गई थी।
नेपाल के रास्ते लाते नोट
पूछताछ में अखुजाम ने बताया कि वह नेपाल के रास्ते जाली नोट लेकर पटना पहुंचा था। देश के कई राज्यों में उसका नेटवर्क फैला है। वह अपने गुर्गो को एक करोड़ के जाली नोट देकर उनसे 30 लाख के असली नोट लेता था। देश में नोटबंदी के बाद नेपाल के कुछ लोग बॉर्डर पर सौ के जाली नोट देते थे।
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)