अजमेर: आरपीएससी अब नया रिकॉर्ड कायम करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राधे श्याम गर्ग का कार्यकाल भले ही चार महीनों का है, लेकिन उनके इस छोटे से कार्यकाल में भर्तियों की झड़ी लग गई है। 11 दिनों में आयोग ने आरएएस 2018 के 980 पदों समेत 4500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
आयोग ने 27 मार्च से भर्ती का पिटारा खोला है। पहले दिन कॉलेज लेक्चरर सारंगी वाद्य के एक पद के लिए विज्ञापन से इसकी शुरुआत की गई। आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में 4500 से अधिक पदों के लिए अब तक भर्ती निकाली जा चुकी है।
इन पदों पर निकली भर्ती
1-कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी वाद्य 01
2-महिला एवं अधिकारिता संरक्षण अधिकारी 20
3-आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक सांख्यिकी अधिकारी 225
4-माध्यमिक शिक्षा प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय 1200
5-माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा 17
6-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य फिजियो थेरेपिस्ट 30
7-संस्कृत शिक्षा शिक्षक 824
8-नगर नियोजक सहायक नगर नियोजक 8
9-कार्मिक विभाग आरएएस 980
10-उद्यमिता वाइस प्रिंसीपल अधीक्षक आईटीआई 45
11-गृह ग्रुप प्रथम एसआई प्लाटून कमांडर 330
12-कृषि विभाग सहायक सांख्यिकी अधिकारी 18
13-वन विभाग एसीएफ व वन रेंजर प्रथम 169
14-सार्वजनिक निर्माण सहायक अभियंता सिविल 307
15-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी विद्युत 300
16-पंचायती राज्य सहायक अभियंता 4
17-जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता सिविल व यांत्रिकी 305
8009 नियुक्ति अनुशंसा भेजी:
डॉ. डॉ. राधे श्याम गर्ग के कार्यकाल में आरएएस 2016 के 725 पदों पर 1659 अभ्यर्थियों समेत कुल 8 हजार 9 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा भेजी है। इनमें विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यर्थी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
- उपवास पर बैठे राहुल गांधी, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप, देखें VIDEO
- CWG 2018: भारत का दबदबा जारी, जीतू रॉय ने जीता आठवां गोल्ड
- इस राजधानी में बढ़ा खतरा, हर साल 10 इंच पानी में डूब रहा है शहर, देखिए ये तस्वीरें
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: बेटियों ने दिखाया दम, आज जीते 3 गोल्ड, एक सिल्वर और दो कांस्य, देखें पूरी लिस्ट
- IPL 2018 Video: मैदान में कमाल दिखाने में नाकाम धोनी, दीपिका के साथ डांस कर दूर कर रहे हैं स्ट्रेस
- कॉमन वेल्थ गेम्स ( CWG 2018 ) : भारत एक नज़र, ये है हमारे अब तक के विजेता
- दुनिया में भ्रष्टाचार के 4 सबसे बड़े मामले, सजा के तौर पर मिला राष्ट्राध्यक्ष को देश निकाला
- खुलासा: सुनियोजित थी भारत बंद के दौरान हिंसा, युवाओं को दी गई थी स्पेशल ट्रेनिंग
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें