मुस्लिम समाज द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया

0
246

हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर लोकु मस्जिद में मुस्लिम समाज द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व सभापति नगीना बाई व पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी,मुस्लिम महासभा सद्दाम हुसैन, किन्नर समुदाय से छनो बाई, मैना बाई थे। अतिथियों ने रोजाधारियों को रोजा इफ्तार करवाया। मस्जिद के इमाम ने क्षेत्र में अमन चैन की दुआ करवाई ओर कहा कि रमजान का महीना पवित्र महीना होता है और इस महीने में रोजा खुलवाने वाले को भी रोजा रखने वाले जितना ही पुण्य मिलता है। विधायक गणेशराज बंसल ने अल्लाह से देश की तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ की साथ ही रोजेदारों को ईद की अग्रिम बधाई दी।  विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा ने कहा कि इफ्तार का आयोजन से आपसी भाईचारा कायम करना है। विधायक ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बेहद आवश्यक है ऐसे में हर समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना आवश्यक है। इस मौके पर मस्जिद कमेटी के उपाध्यक्ष व मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने विधायक गणेशराज बंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर रहमतुला, बरकत कुरेशी,फिरोज खान,बाबू खान, आमिर खान,यूसुफ,असलम खान, रियासत अली,जैनुदीन, उस्मान गनी,हबीब अहमद आदि।।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।