रोवर रेंजर ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे व चुगादान

0
137

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हनुमानगढ़ जंक्शन की रोवर रेंजर इकाई रयान कॉलेज फॉर हॉयर एजुकेशन एजुकेशन 4 जेआरके, में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रोवर रेंजर ने पक्षियों के लिए परिंडे व चुगादान लगवाएं। महाविद्यालय के रोवर स्काउट लीडर हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि  कॉलेज द्वारा हर साल गर्मियों में पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष रोवर रेंजर नवाचार किया परिंडे व चुगादान वेस्ट मटेरियल बोतलों द्वारा बनाए गए।रोवर स्काउट लीडर हेमपुष्प शर्मा ने सभी रोवर  रेंजर को  शपथ दिलवाई और सबको पेड़ो व परिडों की देखभाल के लिए कहा गया। उक्त कार्यक्रम में रोवर अजय कुमार , सौरव सियाग ,रेंजर खुशबू,नेमपाल ,कमलेश ,मनप्रीत,प्रियंका नताशा  आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।