रौट्रैक्ट क्रिकेट चौम्पियनशिप का आयोजन एक्सपर्ट स्पोटर्स पर किया

0
129
हनुमानगढ़। रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ व वेटरन क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में रौट्रैक्ट क्रिकेट चौम्पियनशिप का आयोजन एक्सपर्ट स्पोटर्स पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव ज्योती के लविश जिन्दल, वेटरन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग ने की। क्रिकेट चौम्पियनशिप के फाईनल मैच में कड़ी मशक्कत के बाद रौट्रैक्ट समेर्शस बनाम विट्रैन वॉरियर्स ने अपनी जगह पक्की करी। फाईनल मैच बेहद रोमाचकारी रहा। फाईनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रौट्रैक्ट समेर्शस ने 96 रन का टारगेट फिक्स किया जो मैच टाय हो गया, जिसके बाद विशेष रूप से सुपर ओवर खेला गया जिसमें रौट्रैक्ट समेर्शस ने 10 रन बनाकर 11 रन का टारगेट फिक्स किया जिसके बाद विट्रैन वॉरिसर्य मात्र 6 रन पर सिमट गई और रौट्रैक्ट समेर्शस ने जीत का खिताब अपने नाम किया।
रौट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष पारस गर्ग ने बताया कि खेल भावाना को बढ़ाने व प्रतिस्पर्द्धा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपनी दिनचर्या के तहत मानसिक तनाव में रहता है, उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से तनाव को कम करने व खेलों से जोड़ने के लिए रौट्रैक्ट चौम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। उक्त चौम्पियनशिप की विजेता टीम रौट्रैक्ट समेर्शस के कप्तान निखिल गर्ग को विजेता ट्रॅाफी व उपविजेता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विशेष सहयोग शिव ज्योती पेन्टस के सदस्यों का रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।